अब नेट बैंकिंग के जरिए भी खरीद सकते हैं EMI पर सामान, ICICI Bank ने शुरू की सुविधा
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए समान मासिक किस्त (EMI) पर सामान खरीदने की सहूलियत देने का ऐलान किया है। बैंक ने इस सुविधा को ‘EMI Internet Banking’ का नाम दिया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।
आप कोई नया सामान मासिक किस्त (EMI) पर लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए समान मासिक किस्त (EMI) पर सामान खरीदने की सहूलियत देने का ऐलान किया है। बैंक ने इस सुविधा को ‘EMI @ Internet Banking’ का नाम दिया है। बैंक की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस फैसिलटी का लक्ष्य लाखों प्री-एप्रुव्ड ग्राहकों को EMI पर बड़ी राशि के सामान खरीदने की सहूलियत देना है।
ICICI Bank ने कहा है कि बैंक के लाखों प्री-एप्रुव्ड ग्राहक अपनी पांच लाख रुपये तक की लेनदेन को डिजिटल माध्यम से तुरंत ईएमआई में परिवर्तित कर सकते हैं। इस रिलीज में कहा गया है कि इस सुविधा के साथ ग्राहक अब अपने पसंदीदा गैजेट खरीद सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने बचत खाते से आसान ईएमआई में अपने बीमा प्रीमियम या बच्चों की स्कूल की फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक ने दावा किया है कि इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ईएमआई की सुविधा देने वाला वह इंडस्ट्री का पहला बैंक है। ICICI Bank ने यह सुविधा देने के लिए Bill Desk और Razor Pay के साथ करार किया है। बैंक ने बताया है मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स, इंश्योरेंस, यात्रा, शिक्षा-स्कूल फीस और इलेक्ट्रॉनिक चेन जैसी श्रेणियों में 1000 से अधिक व्यापारियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है। बैंक निकट भविष्य में इस सुविधा के तहत अन्य कारोबारियों, पेमेंट गेटवे और सेग्मेंट को जोड़ने का प्रयास भी कर रहा है।
Comments
Post a Comment