Tourist Place of Bhopal: अगर भोपाल जा रहे हैं तो इन पांच जगहों को देखे बिना वापस न आएं, होगा पूरा पैसा वसूल
अगर आप भोपाल और उसके आसपास घूमना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं पांच बड़े टूरिस्ट स्पॉट के बारे में. इनमें प्राकृतिक (Natural), ऐतिहासिक (Historical) और धार्मिक (Religious) स्थल शामिल हैं. मध्य प्रदेश (Madhya) की राजधानी है भोपाल (Bhopal) के आसपास के इलाकों को उनके प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. इन धरोहरों को देखने के लिए देश और दुनिया के पर्यटक (Tourist) आते हैं. अगर आप भोपाल और उसके आसपास घूमना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं वहां के पांच बड़े टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) के बारे में. इनमें प्राकृतिक (Natural), ऐतिहासिक (Historical) और धार्मिक (Religious) स्थल शामिल हैं. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान बड़े पर्यटन स्थलों में से एक है. इसमें चीतल, सांभर, ब्लू बुल, साही, लकड़बग्घा और काला हिरण जैसे जानवर रखे गए हैं. ये जगह एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों में काफी लोकप्रिय है.वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के जानवर मांसाहारी और शाकाहारी में बांटे गए हैं. शाकाहारी जानवरों के क्षेत्र में लोगों को घूमने की इजाजत है.वन विहार राष्ट्रीय उद्यान मंगलव...